झुंझुनू जिले के पिलानी के पास स्थित पीपली गांव की है घटना
पीपली गांव में स्थित कॉटन मिल से पिस्टल की नोक पर लूटे 8 लाख
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी के पीपली गांव से लूट की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें लगभग 8 लाख की लूट होने की सूचना है। पीपली गांव में स्थित कॉटन मिल में इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। कॉटन मिल के मालिक ने बताया कि कल 3:30 बजे के लगभग मैं व एक अन्य व्यक्ति गेट के पास बैठे हुए थे तो एक मारुति जेन गाड़ी आई फैक्ट्री में प्रवेश करते ही गाड़ी का मुंह घुमा कर बाहर की तरफ कर लिया। गाड़ी से बाहर निकले एक व्यक्ति के पास कुल्हाड़ी थी और दूसरे के हाथ में असला था। जब हमने उनसे पूछा कि क्या बात है। तो उन्होंने कहा कि यहां पर मालिक कौन है हमें हमसे मिलना है। उसके बाद जिस व्यक्ति के पास कुल्हाड़ी थी उसने कैसियर व अन्य कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया जब हमने विरोध किया तो बाहर खड़े लड़के ने पिस्टल भी निकाल ली और हम पांच व्यक्तियों को पिस्टल की नोक पर खड़ा कर लिया गया। मौके पर 8 लाख 23 हजार का केस पड़ा हुआ था। बिना किसी बैंग के ही झोली में डाल कर गाड़ी में डालकर लाडूंदा की तरफ फरार हो गए। जिनका हमने पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन वह गायब हो गए। इसके बाद में पुलिस ने मौके पर आई। साथ ही हमने उन लोगों को 2 घंटे तक लोहारु की मंडियों तक सर्च किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।