खुद की शादी की तैयारी को लेकर रक्षाबंधन पर ही घर आया था जवान
लोसल (ओमप्रकाश सैनी) कस्बे के नजदीकी गांव जाना के सीआरपीएफ के जवान पेमाराम की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके बाद शनिवार को गमगीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय पेमाराम पुत्र हरलाल मेघवाल सीआरपीएफ की 24 बटालियन में जम्मू के कुलग्राम में तैनात धा। सीआरपीएफ जवान पेमाराम 2016 में 18 की उम्र में ही भर्ती हो गया था। परिवार के लोगों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान करीब 3 साल पहले गिरने से रीड की हड्डी में चोट आई थी। इसी कारण कभी-कभी तकलीफ होने पर दवाइयां लेता था। कुछ समय पहले ही पेमाराम की हुडिल चारणवास में सगाई तय हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर रक्षाबंधन पर ही छुट्टी लेकर घर आया था। 30 अगस्त को सुबह-सुबह एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद इलाज के लिए जयपुर भर्ती करवाया गया, जहां पर जांच की गई तो कैंसर की बीमारी का पता चला। इसके बाद कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि कैंसर अंतिम स्टेज पर है, इसलिए वहां से कैंसर के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया,लेकिन मुंबई ले जाते समय जालौर के पास ही पेमाराम ने दम तोड़ दिया। शनिवार को जवान की पार्थिव देह को घर लाया गया।
आरपीएफ के 83 बटालियन के सतीश यादव, सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अधिकारी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा व लोसल थानाधिकारी राकेश मीणा ने पुष्प चक्र अर्पित किये। आरपीएफ के सतीश यादव के नेतृत्व में आफ 83 बटालियन के जवानों ने जवान को सलामी देकर जवान की पार्थिव देह पर लिपटा तिरंगा जवान के छोटे भाई को सौंपा। इसके बाद जवान का अंतिम संस्कार किया गया।