गणेश मंदिर में हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
उदयपुरवाटी, कस्बे में पांच बत्ती के निकट स्थित गणेश मंदिर में शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ा। शनिवार को प्रातः महा आरती में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। मंदिर सेवा समिति के राहुल चेजारा ने बताया कि सर्व समाज के जनसहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठवां विशाल भण्डारा में हजारों श्रद्वालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मंदिर का अलौकिक श्रृंगार व श्री गणेश प्रतिमा का फुलों से विशेष श्रृंगार निकिता अग्रवाल द्वारा किया गया। मंदिर के पुजारी सोनू महाराज ने श्री गणेश महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर दोपहर 12:00 बजे भगवान को भोग लगाकर भण्डारे में प्रसादी की विधिवत् शुरूआत की। इस दौरान चेजारा कुमावत समाज समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद चेजारा, नगरपालिका के चेयरमैन रामनिवास सैनी, बजरंगदल नगर संयोजक सुशील सैनी, शीशपाल चेजारा, बाबूलाल चेजारा, परमेश्वर चेजारा, सज्जन कुमार, सुरेश कुमार, कैलाश चंद्र, रामनिवास, नरेंद्र कुमार, राहुल चेजारा, महेंद्र कुमार, पूर्णमल रामूका, विजय कुमार, सचिन, कृष्णकान्त सोनी, अशोक सैनी, केसर देव चेजारा, रतन लाल चेजारा, यश कुमावत, महेश पुरोहित, सुरेंद्र चेजारा, विकास कुमावत, नरेन्द्र चेजारा, हिमांशु कुमावत सहित मौजूद रहे।