1151 किलो केशरिया लड्डू का लगाया भोग,
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] गणेश चतुर्थी पर शनिवार को चूरू के देपालसर में स्थित सिद्धपीठ तारागढ़ी गणेश मंदिर में मेला भरा। सच्ची श्रद्धा के साथ श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही भगवान गणेश के धोक लगाने पहुंच गये। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मनौती का नारियल बांधकर गणेश जी महाराज को लड्डू का भोग लगाया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए माकूल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। लाइन में एक-एक कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। मेले में चाट पकौड़ों के साथ खिलौनों की दुकानें लगाई गई। मंदिर समिति की ओर से भी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई थी। चूरू देपालसर रोड पर तड़के तीन बजे से ही मंदिर में पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी। कई श्रद्धालु खेतों से होते हुए भी देपालसर पहुंचे। सुबह के समय मेला परवान पर रहा। दोपहर में धूप होने के कारण मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गई। जो शाम होने के साथ साथ फिर से बढ़ जाएगी।श्री गणेश सेवा समिति के विजय पूनिया ने बताया कि समिति की ओर से काफी सालों से केशरिया लड्डू का भोग लगाया जा रहा है। इस बार भगवान गणेश को 1151 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था। इससे पहले मंदिर में शुक्रवार की रात जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान गणेश को रिझाया।