रतनगढ में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में रतनगढ तहसील के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से एक राजलदेसर व 13 लोग रतनगढ़ शहर से वास्ता रखते हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड 26 का 44 वर्षीय सीआरपीएफ का जवान अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहर आया था। वापिस ड्यूटी पर जाने के लिए राजकीय अस्पताल में एक अगस्त को रैंडम सैम्पलिंग करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट दो अगस्त को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन अगस्त को वार्ड 26 में कैम्प लगाकर सैम्पल लिए गए, जिसमें सीआरपीएफ के जवान के परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं वार्ड संख्या तीन में किराये के मकान में रहने वाले पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी की पत्नी व बेटी तथा वार्ड 24 का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। उक्त सभी लोग कम्युनिटी में से कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं राजलदेसर का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है। अब स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों की हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है।