महाविधालय की अवैध वसूली के चलते, विधार्थियों ने किया रोड जाम
नन्दराम मेमोरियल कृषि महाविद्यालय के विधार्थियों के दवारा
भादरा (सत्यनारायण भाकर) गोगामेडी के चौधरी नन्दराम मेमोरियल कृषि महाविद्यालय मे विधार्थियों के दवारा अवैध फीस वसूली के खिलाफ लगातार नो दिनो से महाविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज विधार्थियों ने आक्रोष के चलते हनूमानगढ-भादरा रोड पर जाम लगा दिया। रोड पर एक घंटे चक्का जाम कर विधार्थी बैठ गये और नारे बाजी कर प्रदर्शन किया । रोड पर वाहनो की कतार लग गई। विधार्थियों का कहना कि कोविड 19 चलते टयूशनफिस,लाइब्रेरी फिस,कंप्यूटर फिस,कोर्स के नाम पर विधार्थियों को लूटा जा रहा। सूचना मिलते ही भादरा डीएसपी,थाना प्रभारी,एसडीएम आदि अधिकारी मोके पर पहूचे और विधार्थियों को समझाया लेकिन विधार्थी अडे रहे। विधार्थियों ने बताया हमारी मांग है की जब कॉलेज ही बन्द है तो फिर भी फीस क्यू ले रहे है। कॉलेज फीस अवैध रूप से विधार्थियों के दवारा वसूली जा रही है। धरने पर पर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र कूमार शर्मा, अध्यक्ष सरजीत बैनीवाल, s.f.i अनील स्योराण, रोहताश कूमार लोर, राजेन्द्र कूमार, पूनम कूमारी, गायत्री, सुमन कूमारी, पूजा कूमारी, ममता, अनील आदि विधार्थी व s.f.i के सदस्य मौजूद थे।