
बागोली में हादसा

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) बाघोली गांव के राजस्व ग्राम रामनगर ढाणी सकराली में पोल के पास चल रही भैंस के करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भैंस मालिक सौरभ सैनी ने बताया कि भैंस सीमेंट के बिजली के पोल के पास चर रही थी तभी अचानक करंट लगने से भैंस की मौत हुई। जिसकी सूचना पचलंगी चौकी इंचार्ज को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और सराय पशु चिकित्सक रणवीर मीणा को बुलाकर भैंस का पोस्टमार्टम करवाया गया। भैंस के मरने से सौरभ सैनी को लगभग 80-90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी सहायता के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद करवाने की मांग की है।