झुंझुनूताजा खबर

एक पौधा एक संकल्प – चौधरी उदयभान

राजस्थान पब्लिक स्कूल में

झुन्झुनूं , अणगासर रोड़ पर गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्तर के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री (लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग) चौधरी उदयभान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, जिला भाजपा प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने एक पौधा एक संकल्प पौधरोपण कार्यक्रम शुरु किया तथा वृक्षों की सार-सम्भाल की जिम्मेदारी ली। उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने पेड़ों का महत्व बताया और कहा कि पेड़ प्रकृति के अनुपम उपहार होते हैं, उन्हें बचाना व रक्षा करना हमारा फर्ज है। इंजी. ढूकिया ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पृथ्वी के वातावरण संतुलन को बनाये रखा जा सकता है। इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि पेड़ बाढ़, मिट्टी के कटाव व वायु प्रदूषण को रोकते हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण, डॉ. सुमन जानू, अरुणा सिहाग, महावीर प्रसाद, राकेश झाझडिया, प्रहलाद सिंह व स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button