झुंझुनूताजा खबरहादसा

साईबर क्राइम के माध्यम से ठगी का नया तरीका ईजाद-जाल में फंसाने के लिए घर पर भेज देते है एटीएम कार्ड

सिंघाना, अपराधी किस्म के लोग भोले भाले लोगों को ऑनलाईन साईबर क्राइम में फंसाने का नया तरीका ईजाद कर रहे है। जिसके माध्यम से गांवों के लोग उनकी बातों में आकर अपने खाता नम्बरों की जानकारी दे देते है व उनके कहे अनुसार उनके खाते में रूपए डलवा देते है उसके बाद उनके मोबाईल बंद हो जाते है पता उनका सही होता नही है। मोई भारू निवासी बजरंग लाल सोमरा ने बताया कि शनिवार सुबह उसके पास कोरियर से लिफाफा पहुंचा जिसमें उनके नाम का रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलंड का एटीएम कार्ड व एक पत्र था जिसमें लिखा था आपने कोका कोला कंपनी का लॉटरी प्रोमो प्राईज जीता है। जिसके लिए आपको 19990 रूपए खाता नं 591000100341864 आईएफसी कोड पीएनबी 0059100 में डलवा दें उसके बाद आपको एटीएम कार्ड का कोड ने दिया जाएगा। बजरंग लाल सोमरा ने इसकी सुचना मिडिया को दी और अपनी सजगता से ठगी का शिकार होने से बच गए

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button