ताजा खबरसीकर

दांता के नवरत्न व गांव के पहले डाक्टर ज्ञानचंद कासलीवाल नही रहे

गोवाटी में किया अंतिम संस्कार

दांतारामगढ़,[ लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे के जानेमाने डाक्टर ज्ञान चंद कासलीवाल का 84 वर्ष की उम्र में आज रविवार को सुबह गोवाटी आसाम में निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार गोवाटी में कर दिया गया। वो अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़कर गये है । कासलीवाल को दांता में सन् 1952 में दसवीं कक्षा की परीक्षा देते समय जयपुर में नवरत्न की संज्ञा दांता के अंतिम राजा राजर्षि ठाकुर मदन सिंह जी ने दी थी । कासलीवाल दांता कस्बे के प्रथम डाक्टर थे । विद्यार्थि मंच के सदस्यों ने व कस्बे वासियों ने कासलीवाल के निधन पर शोक जताया है एवं सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button