नोटिस का जवाब लेकर उचित कारण नहीं पाया गया तो होगी निलम्बन की कार्यवाही
सीकर, कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने पंचायतीराज चुनाव 2020 में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 5 कार्मिकों को प्रशिक्षण से बिना अनुमति एवं स्वैच्छा से अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी मतदान दल संख्या 219 के रमेश गुर्जर, 302 के उमेन्द्र सिंह, 284 के प्रेमप्रकाश बाजिया, 149 के मनमोहन मीणा, प्रवक्ता अभियांत्रिकी, राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर, मतदान दल संख्या 5 के आर.ओ हिमांतु मील सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड रींगस को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित रहने का कारण बताएं तथा 6 जनवरी को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कलेक्ट्रेट में उपस्थित होवें अन्यथा उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 एवं सी.सी.ए.नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही ओर निलम्बन की कार्यवाही तत्काल अमल में लाई जावेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।