पुलिस ने घायल आरोपी का करवाया मेडिकल
नीमकाथाना, [उमेश शर्मा] इलाके के राजनगर सरपंच पुत्र शुक्रवार आधी रात कोतवाली थाना में आकर शांतिभंग में बंद आरोपी के साथ मारपीट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इलाके के राजनगर सरपंच पुत्र शुक्रवार आधी रात कोतवाली थाना में आकर शांतिभंग में बंद आरोपी के साथ मारपीट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। थाना में पुलिस की मौजूदगी में बंद आरोपी के साथ मारपीट होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर हैडकांस्टेबल ने सरपंच पुत्र संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने राजनगर निवासी मंजीत जाखड़ व मातादीन उर्फ एमडी को शुक्रवार रात शांतिभंग में गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था। गेट के बाहर लगा पंखा खराब हो जाने से दोनों आरोपियों को पुलिस ने हवालात से निकालकर रिकॉर्ड रूम में बैठा दिया। वहा मौजूद संतरी अनिल कुमार दोनों को समझा रहा था। पास में बैठे हैडकांस्टेबल जगरूप अपना कार्य कर रहे थे। देर रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच राजनगर सरपंच शरबती का पुत्र संजय थाना पर आया तथा आरोपी मंजीत से बात करते-करते उसके दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट होते देख पास में कार्य कर रहे हैडकांस्टेबल जगरूप सरपंच पुत्र संजय को पकडऩे के लिए उठा तो वह हैडकांस्टेबल को धक्का दिया तथा हाथ छुड़ाकर थाना से फरार हो गया। मामले को लेकर हैडकांस्टेबल ने संजय के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी जांच एएसआई सुरेश सिंह कर रहे है।
पुलिस ने घायल आरोपी का करवाया मेडिकल
सरपंच पुत्र संजय ने आरोपी मंजीत के बार-बार थप्पड़ मारने से उसके कान में दर्द होने लग गया। मंजीत ने कानों में दर्द होने की हैडकांस्टेबल को बात बताई तो उसने मामले की उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस ने घायल का तुरंत राजकीय कपिल जिला अस्पताल से मेडिकल करवाया।