चुरू

ग्रामीणों ने किया उत्साह से मतदान

सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में सायं 5 बजे तक 85.92 प्रतिशत मतदान

चूरू, पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत बुधवार को जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को सायं 5 बजे तक 85.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि बुधवार को सरदारशहर पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 15.74 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 37.86 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 69.99 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 85.92 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के समय शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं का देर शाम तक मतदान जारी रहा। सरदारशहर पंचायत समिति में 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित उपखण्ड अधिकारी रीना छींपा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत फोगा, मेहरी, भेाजासर बड़ा, बरजांगसर, काकलासर, खींवणसर, नैनासर सुमेरिया में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। मतदान के लिए बुधवार सवेरे ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूलासर में प्रातः 11 बजे बूथ नम्बर 102 पर 1112 में से 205, बूथ नम्बर 103 पर 989 में से 160 एवं बूथ नम्बर 104 पर 1021 में से 242 मत पड़े। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मेहरासर चाचेरा में प्रातः 11.45 बजे तक बूथ नम्बर 144 पर 1012 में से 318, बूथ नम्बर 145 पर 912 में से 241 मत पड़े एवं प्रातः 11.55 बजे तक बूथ संख्या 146 पर 660 में से 276 व बूथ नम्बर 147 पर 1039 में से 270 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम पंचायत मेलूसर बीकान में बूथ संख्या 187 पर 415 में से 302 एवं दोपहर 2 बजे तक बूथ संख्या 189 पर 1043 में से 578, बूथ संख्या 190 पर 695 में से 402 एवं बूथ संख्या 191 पर 706 में से 412 मतदाताओं ने वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Related Articles

Back to top button