चुरूताजा खबर

जागरूकता शिविर में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की दी जानकारी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की गोगटिया चारणान ग्राम पंचायत में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी चूरू व राजीविका के सहयोग से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजवीर सिंह ने संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और ग्राम गोगटिया चारणान में आगामी सप्ताह में पेपर कवर, लिफाफे व फाइल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा व संभागियों को ड्रेस, स्टेशनरी सहित ट्रेनिंग मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। संभागियों को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण के पश्चात वित्तीय सहायता के लिए ऋण आवेदन भी नजदीकी बैंक को भिजवाए जाएंगे। कार्यक्रम में नरेश शर्मा ने राजीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी दर्ज करने व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थितों को भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, अटल पेंशन योजना आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। समाजसेवी रामचंद्र ने प्रशिक्षण करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button