कलक्टर नायक ने किया राजीविका अंतर्गत संचालित गुरु गोरखनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का अवलोकन
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री तैयार कर रहे राजीविका अंतर्गत संचालित गुरु गोरखनाथ फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी का आज बुधवार को जिला कलक्टर संदेश नायक ने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने सामग्री तैयार कर रही महिलाओं से कहा कि वे इन पैकेट्स में गुणवत्ता का खास ध्यान रखें। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय में जरूरतमंदों के सहायतार्थ किया जा रहा प्रत्येक कार्य सराहनीय है। इसे दायित्व भाव से करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बेहतर सेवाएं पहुंच सकें इसका प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने काम कर रही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से पैकेट की गुणवता, मूल्य, काम करने वाली महिलाओं द्वारा रखी जा रही सावधानियों के विषय में बात की और कहा कि वे खुद भी पर्याप्त सावधानी रखें। इस दौरान राजीविका के डीपीएम बजरंग लाल सैनी ने राजीविका अंतर्गत किए जा रहे राशन सामग्री तैयार करने के कार्य एवं मास्क सिलाई कार्य के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी इस दौरान मौजूद थे।