फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 75 लाख की लागत से दो सड़कों का होगा नवीनीकरण
फतेहपुर, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान नें आज बुधवार को रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका में प्रशासन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से वार्ता की व अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज के इलाज में कोताही नहीं बरती जावे तथा आवश्यक उपकरणों की अस्पताल में कमी नहीं होनी चाहिए। अस्पताल में आ रहे मरीजों को कोरोना संक्रमण के बारे में अवगत कराने के लिये निर्देशित किया। इसके बाद विधायक हाकम अली खान नें शहर के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें इनके साथ रामगढ़ उपखंड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, ईओ नगरपालिका रामगढ़, एसएचओ रामगढ़, चेयरमैन प्रतिनिधि मकसूद भाटी व अन्य साथ रहे। इस मौके पर विधायक अली नें सभी शहरवासियों से लॉक डाउन का पालना करने और अपने घरों में रहने व बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के कोई बाहर नहीं निकले का आह्वाहन किया तथा जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने की अपील की । विधायक खान नें कहा कि महामारी कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है। आज फतेहपुर विधायक हाकम अली के प्रयासों से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में रामगढ़ शेखावाटी से ढाणी खरेंटा व फतेहपुर बेसवा रोड़ से जलालसर तक के लिए दो सड़कों का नवीनीकरण 75 लाख की लागत से होने जा रहा है। इस अवसर पर मुज्जमिल भाटी, चेयरमेन नगरपालिका रामगढ़ शेखावाटी नें विधायक हाकम अली खान का आभार जताया ।