ग्यारह दिनों से अनवरत जारी है भाजपा रसोई
झुंझुनू, संकट की घड़ी कोविड-19 के चलते देशभर में देशव्यापी लॉक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, समाज की मुख्यधारा से अलग महसूस ना हो। इसी उद्देश्य के साथ 11 दिनों से अनवरत जारी है झुंझुनू भाजपा कार्यालय मान नगर में भाजपा रसोई। आज बुधवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में भाजपा रसोई द्वारा शुद्ध देसी घी से निर्मित चूरमे का भोग बालाजी को लगाकर देश में अमन चैन की कामना के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से देशवासियों को बचाए रखने की मन्नत मांगी। झुंझुनू जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में शहर वासियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों को अपने-अपने माध्यम से चिन्हित कर समाज के जरूरतमंदों तक समय पर शुद्ध व ताजा भोजन पहुंचाने की जिन क्षेत्रों की जिम्मेदारी हमें दी गई है उन क्षेत्रों में निर्बाध रूप से शुद्ध घर जैसा खाना भाजपा रसोई में तैयार कर, भोजन के पैकेट सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए,बिना किसी की पहचान उजागर किए पिछले 11 दिनों से वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को मोड़ा पहाड़ क्षेत्र के नट बस्ती, कसाइयों की ढाणी, मेघवालों की बस्ती, नायकान कॉलोनी, बालाजी मंदिर के पास, पिपली चौक एवं पुराना बस स्टैंड स्थित जरूरतमंदों को भोजन के 700 पैकेट वितरित किए गए। भाजपा रसोई में निर्मित भोजन पैकेट बनाने व वितरित करने व सहयोग करने में सांसद नरेन्द्र खीचङ, भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता महेंद्र सोनी, राकेश जाखङ, जगदीश गोस्वामी,संजय शर्मा,चंद्रकांत बंका, संदीप सोनी जाखड़, गौरव खेतान, प्रमोद टीबड़ा, गोपाल, अरुण, मुकेश इत्यादि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।