किसान सुभाष मेघवाल के 50 बीघा खेत में
फतेहपुर,[बाबूलाल सैनी] रामगढ़ शेखावाटी जहां एक और पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में लोग बगैर कार्य होने की वजह से अपने घरों में ही है। किसानों के खेतों में खड़ी फसल जिस पर अब मौसम का खतरा मंडरा रहा है। आज हम बात कर रहे हैं रामगढ़ के रुकनसर गांव की जी हां गांव में सुभाष मेघवाल ने अपने 50 बीघा खेत में गेहूं की फसल उगा रखी थी। लॉक डाउन और मौसम खराब होने की वजह से उनको डर सता रहा था कि कहीं पकी पकाई फसल खराब ना हो जाए। ऐसे में भाजपा नेता गोवर्धन रुकनसर ने बताया कि गांव के सभी युवाओं और बुजुर्गों को फोन करके बात की गई और सभी ने एक सुर में कहा कि हम सब मिलकर इस फसल कोई कटाई करेंगे। सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया और सभी अपने घरों से तय समय पर सुबह 5:00 बजे सुभाष के खेत में पैदल पहुंच गए और पूरे खेत में लाइन बनाकर एक 1 मीटर की दूरी में सब लोग बैठ गए और कटाई शुरु कर दी। देखते ही देखते 4 से 5 घंटे में लगभग पूरे खेत के गेहूं की कटाई कर डाली। इसके लिए किसी भी ग्रामीण में सुभाष मेघवाल से पैसे नहीं लिए और आने वाले दिनों में गांव में 4 से 5 किसान और है जिनके भी खेत में खड़े गेहूं की कटाई गांव के लोग इसी तरह से करेंगे। सही मायनों में यह कटाई अच्छी भी है इसमें सामाजिक एकता का भी परिचय दिया गया। इतने लोग इकट्ठा होने के बाद भी सोशल डिस्टेंस भी रखा गया तो वहीं अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणा है। लोग अपने अपने गांव में भी लॉक डाउन के बीच ऐसा कार्य कर सकते हैं ताकि किसान भाई की फसल भी खराब ना हो और समय का सदुपयोग भी हो सके। फसल कटाई के दौरान सुभाष मेघवाल, गोवर्धन सिंह ठेकेदार, पूर्व प्रधान गोगनारायण मदनलाल कस्वा, हवलदार हरलाल सिंह, सुरेश, मूलचंद, महावीर, सतपाल, गजानंद, विपुल दाधीच सहित सैकड़ों अन्य सभी जाति धर्म के ग्रामीण उपस्थित रहे।