झुंझुनूताजा खबर

दलित महिला होने के कारण उद्घाटन करने के लिए रोका गया – सुशीला बुंदेला

जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित

जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने भी सरकार पर लगाए प्रशासनिक अधिकारियों के दुरुपयोग के आरोप

झुंझुनू, मैं दलित महिला हूं इसलिए मुझे मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए रोका जा रहा है बाकी सब जगह चाहे नवलगढ़ हो मुकुंदगढ़ हो सभी जगह उद्घाटन किए जा रहे हैं । बगड़ नगर पालिका की चेयरमैन सुशीला बुंदेला ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बगड़ नगरपालिका के ई ओ आए हैं तब से उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी 8 मार्च को प्रोग्राम फिक्स था फिर अचानक से रद्द कर दिया गया उसके बाद कोरोना काल आ गया। उसके बाद जब अन्य जगह पर उद्घाटन होने लगे तब भी. उनको कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुनी जिला कलेक्टर के समक्ष जब मैंने गुहार लगाई तो उन्होंने कहा कि आप खुद सरकार हो आपको उद्घाटन करने से कौन रोक सकता है तब मैंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए शिला पट्टीकाए लगाने का प्रयास किया लेकिन बगड़ नगरपालिका के ईओ ने मौके पर पुलिस बुला ली ।वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज 20 अगस्त इनके कार्यकाल का अंतिम कार्य दिवस है । चेयरमैन बुंदेला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज इंदिरा रसोई योजना के उद्घाटन में भी मुझे नहीं बुलाया गया इससे ज्यादा मेरा अपमान क्या हो सकता है मैं इंसाफ चाहती हूं। वही इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाकर उन्हें अपमानित करवाया जा रहा है ।बगड़ चेयरमैन ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो का उद्घाटन नहीं करने दिया गया ।कांग्रेस सरकार ने दलित दमनकारी नीति अपनाते हुए चेयर पर्सन के किसी भी कार्य को उद्घाटन नहीं करने दिया है । जब जिला कलेक्टर ने कह दिया कि आप मालिक हो आपको उद्घाटन करने से कौन रोक सकता है तो उसके बाद भी ने उद्घाटन नहीं करने दिया गया। शिला पट्टीकाओ को उखाड़ दिया गया ।कांग्रेस सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का कार्य करवाया जा रहा है इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा । प्रेस वार्ता में भाजपा बगड़ नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button