उपखंड अधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
रींगस(अरविन्द कुमार) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोई भूखा न सोए के संकल्प के साथ 20 अगस्त को प्रदेश भर में सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत रींगस नगर पालिका क्षेत्र के रेनवाल रोड स्थित सामुदायिक भवन में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता व रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर किया गया। इंदिरा रसोई योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत हर व्यक्ति को 8 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भरपेट भोजन मिलेगा। रसोई में भोजन का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक वहीं शाम के भोजन का समय शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती जो सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती है उसी उपलक्ष पर आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया क्योंकि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का संपूर्ण जीवन गरीबों और वंचितों के लिए समर्पित रहा। पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने इस योजना के शुभारंभ पर राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए निठारवाल इंडस्ट्रीज की तरफ से 6 हजार रूपए का सहयोग प्रदान किया। गौरतलब है कि इस योजना में आमजन भी वैवाहिक वर्षगांठ, जन्म दिवस या अन्य किसी उपलक्ष पर भोजन का प्रायोजन करवा सकता है।शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, सहायक अभियंता मामराज जाखड़, लेखाकार शिवपाल सिंह शेखावत, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पार्षद अखिलेश भातरा, ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अमित शर्मा, कांग्रेस नेता कैलाश कुमावत, विष्णु गंगावत, सुमंत पारीक, ठेकेदार नंदकिशोर कुमावत, आरआई मेवाराम, मदन लाल चौधरी, नितिन त्रिपाठी, अनिल बाजिया, कृष्ण कुमार यादव, अरविंद कुमार, सुशील आदि मौजूद थे।