आंवटित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देश दिए
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत रिव्यू बैठक का आयोजन गुरुवार को उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा की अध्यक्षता हुआ। बैठक में डॉ गुरावा ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आंवटित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देश दिए। क्षय रोगियों की सूचना निक्षय पोर्टल में अपडेट करने व यूडीएसटी जांच की समीक्षा करते हुए समस्त पल्मोनरी टीबी रोगियों की सीबीनॉट जांच करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत लाभांवित करने के लिए निक्षय सॉफ्टवेयर में डीबीटी अप्रूवल करने के लिए कहा। टीबी एंड चेस्ट विशेषज्ञ डॉ मुकेश कालेरा ने बताया कि निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निजी उपचारित क्षय रोगियों की बैंक डिटेल, सीबीनॉट जांच एवं एचआईवी जांच शत-प्रतिशत करवाने के लिए कहा। बैठक में डीपीसी मोहम्मद आसिफ, पीपीएम,चिंतनसिंह, पीएमडीटी, एचआईवी, कॉडिनेटर दारासिंह, राधेश्याम जांगिड़, रामनिवास सारण, अजितसिंह, बलवानसिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, राजेशकुमार, योगेश शर्मा, बन्नेसिंह, रामप्रसाद, हाजी मोहम्मद सहित कई लोग उपस्थित थे।