18 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में गुरूवार को 84 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं 18 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर र्कारवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 2275 हो गई है। इनमें से 1681 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 568 व्यक्ति उपचाराधीन है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर शहर में 21, फतेहपुर क्षेत्र में 20, खण्डेला ब्लॉक में तीन, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में नौ, नीमकाथाना क्षेत्र में आठ, पिपराली में सात, श्रीमाधोपुर में दो और दांता ब्लॉक में 14 नए कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 71 हजार 694 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 68 हजार 329 की रिर्पोट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 662 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। गुरूवार को जिले में 634 सैम्पल लिए गए है। सीकर शहर से 141, फतेहपुर 85, खण्डेला 79, कूदन 96, लक्ष्मणगढ 42, नीमकाथाना 11, पिपराली 76, श्रीमाधोपुर 59 और दांता ब्लॉक से 45 सैम्पल लिए गए है।