राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,खुडाना का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
झुंझुनू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुङाना का वार्षिकोत्सव समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के समर्पित शिक्षक महेन्द्र शास्त्री उत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिङावा प्रधान इन्द्रा डूडी थी।अध्यक्षता सरपंच महावीर सिंह ने की।जिला परिषद सदस्य नरेन्द्र सिंह लामोरिया,एसीबीईओ चन्द्रकला,उपसरपंच रोशनी देवी,समाजसेवी सहीराम डूडी,डाॅ राकेश कुमार एवं प्रधानाध्यापिका अनिता बाजिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे।मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र चन्देलिया ने स्वागत भाषण व विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। व्याख्याता सरोज यादव,सुमेर सिंह,नवीन कुमार,महेन्द्र शास्त्री,वरिष्ठ अध्यापक सुशील गढवाल,मनीषा नेमीवाल,इन्दिरा,कविता सैनी,सुमन,सरोज ढाका,अजित सैनी,शा शिक्षक उम्मेद सिंह,लिपिक विश्वनाथ योगी,रणजीत चन्देलिया ने साफा,माला,अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में अपना विशिष्ट स्थान जिले में रखता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी, फाल्गुनी, हरियाणवी और पंजाबी गीतों के प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक थीम ने सभी से वाही वाही लूटी।इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह प्रकाश चौधरी,सुनीता शास्त्री,आशाराम शर्मा,डॉ राकेश कुमार,बलवीर सैनी,सुभाष सांखला,लोकेश यादव,भंवरसिंह बाजिया,संतोष सैनी,सत्येन्द्र डूडी,अनिल सैनी,जगदीप कटेवा का अभिनन्दन किया गया। विद्यालय के एनएमएसएस के लिए चयन हुए कमल मीणा,प्रदीप सैनी,रजत सैनी तथा इन्पायर अवार्ड प्राप्त छात्रा शोभिका सैनी का सम्मान किया गया।विद्यालय के पूर्व विद्यार्यी निशा सैनी,नीतू,रवि सैनी,हिमांशु सांखला,नेहा कटेवा,ज्योति कटेवा, सपना,प्रिया,रक्षिता,राकेश जोया आदि का सम्मान किया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा गुणात्मक रूप से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सुमेर सिंह,इन्दिरा,नवीन,सुनील,महेन्द्र शास्त्री, कविता,उम्मेद सिंह,सुमन,सरोज यादव,अजित सैनी,सरोज,अलका को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 73 छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने 120 मीटर सङक विद्यालय परिसर में बनवाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रणसिह,व्याख्याता रितु,अनिता भाम्बू,चिङावा काॅलेज की सहायक आचार्य इन्द्रा सैनी,व्याख्याता कविता,संगीता गढवाल,रणधीर कङवासरा,सुमन कटेवा,सुधेश झाझङिया,विमला,अनिता सैनी,सम्राट कटेवा,संजय जाखङ,पटवारी बुलेश पूनियां,गुरूदयाल कटेवा,सरदारसिंह सैनी,पूर्व प्रधानाचार्य गुलाब सिंह सैनी,प्यारेलाल कटेवा,करणीराम डीलर,नरेंद्र डूडी,रिसाल कंवर,हाकिम अली सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी तथा गांव के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और काफी अभिभावक उपस्थित थे। आभार और धन्यवाद ज्ञापन महेन्द्र शास्त्री ने किया।