ताजा खबरसीकर

दांता की किसान भगवती देवी कल बतायेगी सफेदे की लकड़ी से दीमक के रोकथाम के उपाय

आकाशवाणी पर

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) आकाशवाणी जयपुर से “हमारे महानायक किसान” श्रृंखला में  सीकर जिले के दांतारामगढ़ की किसान-वैज्ञानिक भगवती देवी से शुक्रवार 12 जून को शाम 7 बजे किसानों को  सफेदे की लकड़ी से दीमक के रोकथाम के बारे उपाय बतायेगी । श्रृंखला की परिकल्पना रही कार्यक्रम प्रमुख रेशमा खान की, प्रस्तुति कार्यक्रम अधिकारी बी.एस.यादव। श्रृंखला के एंकर महेन्द्र मधुप प्रणेता, मिशन फार्मर साइंटिस्ट परिवार। आकाशवाणी की लॉकडाउन पहले रिकॉर्डिंग हुई थी उसको पुनः कल  प्रसारित की जायेगी। दांता कस्बे के पद्मश्री सुंडाराम वर्मा की धर्मपत्नी भगवती देवी ने  खेतों में भारी नुकसान पहुंचाने वाली दीमक से फसल को बचाने के लिए सफेदे की लकड़ी का सफल प्रयोग कर भगवती देवी  ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार किया है। बिना किसी कीटनाशक के दीमक को नियंत्रित करने की पहल के लिए विभिन्न राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित भगवती देवी के प्रयोग ने देश-प्रदेश के लाखों किसानों को इस खतरनाक कीट से अपनी उपज को बचाने का सुलभ माध्यम उपलब्ध कराया है।

Related Articles

Back to top button