सरकारी दफ्तरों में मुफ्त किया जाएगा वितरण
खेतङी,[जयंत खाखरा] कोरोना वैश्विक महामारी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ,राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन के आधार पर बार-बार हाथ धोना और हाथों को सैनिटाइज करना तथा मास्क लगाना बेहद जरूरी है। बीते कुछ महीनों में सैनिटाइजर आम आदमी की पहुंच से दूर ही नजर आया है ऐसे में फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन के अनुसार हैंडमेड सैनिटाइजर तैयार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। खेतड़ी की संजीवनी फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हैंडमेड सैनिटाइजर बनाकर तैयार किया है जिसका आज बुधवार को कॉलेज परिसर में खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्षा विनोद रानी मेहरडा ने विधिवत शुभारंभ किया वे कार्यक्रम की मुख्यअतिथि थी। समिति के सचिव डा.अमित मेहरड़ा, रामवतार वर्मा व तेजस मेहरड़ा विशिष्ट अतिथि थे। सचिव डा.अमित मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में जहां हर व्यक्ति को सैनिटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है ऐसे में सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को इस की अत्यधिक आवश्यकता है तो कॉलेज के विद्यार्थियों ने डब्लूएचओं की गाइडलाइन के अनुसार सेनेटाईजर तैयार किया है तथा इसे खेतड़ी के सरकारी कार्यालयों में नि:शुल्क दिया जा रहा है। इस वितरण का शुभारम्भ कालेज छात्रों व स्टाफ को सेनेटाईजर देकर किया गया। इस अवसर पर पन्नालाल, संदीप कुमार सैनी, विवेक शर्मा, मोहित सक्सेना, प्रदीप कुमार, महेन्द्र डाडा, हेमन्त सैनी, मुकेश कुमार मौजूद थे।