ताजा खबरसीकर

दांता गढ़ में आठ दशक पहले लेकर आये थे फोर्ड कार

दांता बस उद्योग के जन्मदाता जनाब मौलाबक्स चौबदार थे

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) कस्बे के दांता ग्राम के मोटर उद्योग की कहानी करीब 83 वर्ष पूर्व सन् 1937 से शुरू होती हैं । तत्कालीन ठाकुर गंगासिंह व केशरीसिंह अपनी सुविधा के लिए एक फोर्ड कार गांव में लाये थे। गाड़ी तो आ गई पर प्रश्न इसे चलाने का था । इसके लिए एक स्थानीय युवक मौलाबक्स चौबदार को ड्राइविंग के प्रशिक्षण के लिए बम्बई भेजा गया । मौलाबक्स चौबदार दांता मोटर उद्योग के पितामह कहे जा सकते है। सुदर्शन-सुवदन गौरवर्ण गठीले शरीर का जवान मौलाबक्स ड्राइवर, फोर्ड कार और उसमें बैठे ठाकुर गंगासिंह जिधर से निकलते गांव के लोग खड़े हो जाते । चर्चे हुए गाड़ी के, अपने आप चलती है, सरसराती हुई, फर्राटेदार चाल से। क्या सवारी है ? और चर्चे रहे मौलाबक्स के, क्या ठाठ से बैठकर गाड़ी चलाते । दो चार बार तेजी से घर्र-घर्र की आवाज, गांव भर में पेट्रोल की तेज गंध, गाड़ी देखकर जानवरों की दौड़, पीहू-पीहू करके एक साथ मोरों का बोलना सब कुछ नया था, कौतुहल पैदा करने वाली गाड़ी जिधर से निकलती उसी की चर्चा करते । ड्राइवर होने के कारण मौलाबक्स गाड़ी के बारे में बहुत कुछ जानकार हो गये । आजादी से पहले सन्  1946 में मौलाबक्स चौबदार कलकत्ता से 450 रूपए में सवारी गाड़ी खरीद कर लाये थे । उस समय गाड़ी को देखने सैंकड़ों लोग आए थे । बाबा परमानंद जी ने मौलाबक्स को प्रसाद में एक रोटी दी थी ओर कहां था की कभी भी रोटी ओर रोजगार की कमी नही रहेगी । दांता गढ़ की गाड़ी आर.जे.वी. 201 भी मौलाबक्स को दे दी गई थी । उसी समय से दांता बस उद्योग के लिए जाना जाने लगा । मौलाबक्स के पुत्र फतेह मोहम्मद चोबदार व पौत्र अश्कर,ईकबाल आदि भी आज भी मोटर गाडियों का ही कामकाज कर रहे है । दांता में समय और आवश्यकता अनुसार गाड़ियों की संख्या बढ़कर अब तक सैंकड़ों पार कर चुकी हैं । चौबदारों में से ही दांता में इस्लाम धर्म में सबसे पहले हज यात्रा पर वकील हाजी मोहम्मद इलाही चौबदार थे । उन्होंने आज से एक सौ एक साल पहले सन् 1915 में बहुत कम खर्च में हजयात्रा की । उन्हीं दिनों दूसरे स्थान पर हाजी इमाम बक्स लुहार ने हजयात्रा की थी ।

Related Articles

Back to top button