शहीदों को श्रद्धाजंलि के साथ चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प
आरएसएस की बैठक में
जयपुर(वर्षा सैनी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर प्रांत के संघचालकों की बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल मुख्य रुप से उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान देश में निर्मित हुई परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कोरोना काल में विचारणीय सामाजिक विषयों के साथ ही विश्लेषण के साथ ही चीन के विश्वासघात पर चिंतन किया गया। बैठक में मौन रखकर गलवान घाटी में बलिदान हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघचालकों की बैठक में संगठनात्मक, शाखाएं, स्वयंसेवकों में आपसी संपर्क, सेवा कार्यों, पर विचार के साथ-साथ सीमा का विषय मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत का बलिदानियों के नाम आया संदेश भी पढ़ा गया। जयपुर प्रांत संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हर परिस्थिति में सेना के साथ है। बैठक में भारत में चल रहे चीन के व्यापार युद्ध के विरुद्ध समाज को खड़ा करने के लिए जन जागरण चलाने पर सहमति बनी है। आज भारत में इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर मोबाइल एप, सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर, दवा व्यापार से लेकर ऑटोमोबाइल, सभी क्षेत्रों में चीनी कंपनियों की बड़ी घुसपैठ है। इस व्यापार द्वारा ही हम भारतीयों से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ी राशि चीन को मिलती है और वही चीन भारत के विरुद्ध षड्यंत्र रचता है भारत की संप्रभुता को क्षति पहुंचाने की चेष्टा करता है, अत: भारतीयों को चीनी सामग्री का उपयोग करने से बचना चाहिए इसी से आत्मनिर्भर भारत की राह भी आसान होगी। बैठक में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र और प्रांत के 32 विभाग संघचालक सम्मलित हुए और चीनी सामग्री के बहिष्कार का संकल्प लिया। देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार का क्रम जारी है। जयपुर में रविवार को चीन की आर्थिक घेरा बंदी के लिए महावीर नगर में पुलिस आयुक्तालय में कार्यकम रखा गया। कार्यक्रम में गणेश मुथारिया कार्यकम और दुर्गेश चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का आव्हान किया। युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति के पुतले पर लातों से प्रहार कर अपना आक्रोश प्रकट किया। वहीं भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने की कामना की गई। शहीदों के चित्र पर पुष्पंजली की तथा राष्ट्र कार्य में आहुति देने का संकल्प लिया। बगडीया भवन व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष महेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।