लगन के शगुन में एक रूपया नारियल लेकर समाज में दिया सन्देश
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] महपालवास गाँव में मनीराम लौहान व हवलदार राजेन्द्र कुमार पुत्र सुरजाराम ने अपने लड़के अरविन्द के लगन के शगुन में एक रूपया नारियल लेकर समाज में एक उदाहरण पेश किया है। जगदेवसिहं खरड़िया ने बताया कि ठोठी गाँव से सज्जनसिहं स्योराण अपनी लड़की का लगन लेकर मनिराम लोहान महपालवास के यहां आये थे। दोनों भाइयों ने एक रुपया नारियल लेकर समाज के सामने एक समाज सुधार की मिशाल पेश की है। इससे समाज को एक प्रेरणा मिलेगी। इसके साथ ही नवां भैसली से भाती आये थे उन्होने 51000 हजार रूपये भात के दिये थे। लेकिन वे भी वापिस लोटा दिये।सिर्फ एक रूपया ही लिया। इस अवसर पर दयानन्द दिवाच,रणवीर नाड़ा,रणधीर खिचड़,राजेन्द्र नेता,महेश चोटिया,स्योराम ठेकेदार,दिनेश शर्मा,करणसिहं दिवाच,सुबेदार महेन्द्र,रमेश लोहान,दिनेश खरड़िया, प्रकाश लौहान ,प्रताप लौहान,लीलाधर यादव,आदि उपस्थित थे।