गोपालपुरा उत्सव में साकार हुई लोक संस्कृति
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने शनिवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के गोपालपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित गोपालपुरा उत्सव में शिरकत कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने 4 लाख 5 हजार रुपए की लागत से जन सहयोग से बने बास्केटबाल कोर्ट का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों और आयोजन संयोजक सरपंच सविता राठी की सराहना करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि ऐसे उत्सव लोक संस्कृति को सहेजने व संरक्षित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि गोपालपुरा ग्राम पंचायत ने अपनी प्रतिभाओं और विकासोन्मुखी सोच से अपनी एक पहचान कायम की है, जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण युवा इस पहचान को कायम रखें और अपने-अपने क्षेत्रा में बेहतर काम कर गांव का नाम रोशन करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव की जरूरतों को देखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे तथा पैसे की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरपंच सविता राठी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गोपालपुरा के विकास में सदैव अग्रणी रहकर काम किया है तथा कोई भी आवश्यकता सामने आने पर काम स्वीकृत कराए हैं। उन्होंने गोपालपुरा उत्सव के आयोजन से जुड़ी जानकारी प्रदान की और सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान लोक कलाकार भींवाराम ने अपने जोरदार नृत्य से ग्रामीणों का मन मोह लिया तथा आंखों की पलकों से नोट उठाकर मंत्रामुग्ध कर दिया। बालिकाओं ने ‘गजबण पाणी नै चाली…’, ‘रोशनी का कोई दरिया तो है..’, ‘जो खिड़कियों से झांकते थे नैना..’ आदि की दिलकश प्रस्तुतियां दीं। संचालन हरिराम गोपालपुरा ने किया।