सीआईएसएफ में उपनिरिक्षक पद पर तैनात ममता
दांतारामगढ़,[ लिखा सिंह सैनी] गोवटी निवासी झाबरमल दमिवाल की लाडली बेटी ममता सीआईएसएफ की हैदराबाद में ट्रेनिंग करने के बाद गोहाटी, कोलकत्ता में सेवाएं देने के बाद वर्तमान में इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ में उपनिरिक्षक पद पर तैनात है। ममता देश सेवा के साथ वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी 18 महीने के मासिक वेतन में से हर महीने के एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की पेशकश की है । साथ ही ये भी निश्चय किया है कि मनोरंजन के लिए किए जाने वाले खर्च में कटौती करते हुए अपना और अपने बच्चों का दो साल तक किसी प्रकार का जन्मदिन नहीं मनायेगी, उसमे होने वाले खर्च को राजस्थान में मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे । ममता का भाई विजय कुमार भी सीआईएसएफ में सब इस्पेक्टर है। जानकारी देते हुए ममता के पति बनवारी लाल कुमावत निवासी मगनपुरा ने बताया की लॉक डाउन खत्म होने के बाद चेक द्वारा राशि भेजी जायेगी ।