ताजा खबरपरेशानीसीकर

गोविन्दपुरा में 38 वर्षो बाद काश्तकार को मिला सही एवं वास्तविक नाम

 राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2018 के तहत मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र गोविन्दपुरा में न्यायालय सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रेक) खण्डेला में विचाराधीन दावा“ नाथूराम बनाम भूमिधारी मु.नं 96/2017  के संबंध में कैम्प प्रभारी भागीरथ साख द्वारा राजस्व रिकॉर्ड की जांच करवाई गई एवं मजमे आम में पूछताछ करवा कर फर्द मौका बनवाई गई। वादी का प्रथम सैटैलमेंट के समय ही राजस्व रिकार्ड में गलत नाम दर्ज होना पाया जाने पर कैम्प प्रभारी ने वादी का गलत नाम नानूडा पूत्र गोदू के स्थान पर  सही  नाम नाथूराम पुत्र गोदूराम दुरूस्त किये जाने के आदेश मौकेे पर ही प्रदान किये। उन्होंने दुरूस्त नाम का नामान्तरकरण तत्काल खोलकर जमाबंदी की प्रति प्रधान पंचायत समिति खण्डेला मूलचन्द वर्मा के हाथों से नाथूराम को दिलवाई। नाम शुद्धि की जमाबन्दी पाकर नाथूराम का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा वादी ने न्याय आपके द्वार अभियान की खूब  सहराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button