झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ग्रीष्मकालीन स्काउट अभिरूचि शिविर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम  

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जेके मोदी रा.बा.उ.मा.वि. झुंझुनूं में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कलां कौशल प्रशिक्षण शिविर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन स्काउट गाइड व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर साईकिल रैली के माध्यम से नशा नही करने का संदेश आमजन को दिया जायेगा। साईकिल रैली को प्रातः स्थानीय जे.के. मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से जिला एवं सेंशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। साईकिल रैली स्कूल से प्रारम्भ होकर जेपी जानू स्कूल से होते हुये गांधी पार्क, सार्वजनिक पुस्तकालय, मोरारका काॅलेज के सामने से होते हुये वापस स्कूल में आकर सभा में परिवर्तित होगी।  सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि स्काउट गाइड अभिरूचि शिविर में मुख्य समारोह का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव  मधु हिसारियां के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कृष्णियां करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनिया होंगे।  सीओ कालावत ने बताया कि ग्रीष्मकालिन अभिरूचि शिविर में 670 छात्र-छात्राएं विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनके माध्यम से शहर में नशा नही करने के लिये आमजन से नशा नही करने के शपथ पत्र भरवाये जायेंगे तथा साथ ही सभी शिविरार्थी भी नशा नही करने के शपथ पत्र भरेंगे।  सीओ गाइड गिल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में आयोजित निबन्ध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उर्मिला कुमावत प्रथम, मनीषा खेतान अंकित कुमारी द्वितीय तथा वैष्णवी जोशी व जाहिदा तृतीय स्थान पर रही एवं चित्रकला के जूनियर वर्ग में मानसी जांगिड़ प्रथम, विशाखा द्वितीय तथा नेहा व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आयुषी एवं आईशा ने सामुहिक रूप से प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया वहीं प्रियंका एवं हिमांशु टेलर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निकिता प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं नितू कुमारी तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिल्पा अग्रवाल प्रथम, शालिनी खेतान द्वितीय एवं जितेश कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। निबन्ध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनिशा प्रथम, सिद्धार्थ तंवर द्वितीय एवं संगीता सैनी तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button