चूरू, महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं।
सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण शिविर समाज कल्याण विभाग के बालिका छात्रावास, नया बस स्टेण्ड, चूरू में संचालित किया गया। 25 फरवरी को संपन्न हुए पांच दिवसीय शिविर में 100 बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षित कॉन्स्टेबल अंजना पूनियां ने दिया। दूसरा प्रशिक्षण शिविर मां शारदे छात्रावास मे 23 को शुरू किया गया है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। शिविर में दो पारियों में 100 बालिकाओं को आत्मरक्षण में प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रशिक्षण देने का कार्य शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। इसमें बालिकाओं को पंच, ब्लॉक व कड़ा-अगूंठी जैसी साम्रगी से आत्मरक्षण करना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऎसे प्रशिक्षण बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करते हैं व बालिकाओं को अप्रत्याशित स्थितियों का सामना करने में सक्षम बनाते हैं। प्रशिक्षण कार्यो में बालिकाएँ उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण में आवश्यक व्यवस्थाएँ करने का कार्य सुपरवाइजर कृष्णा, छात्रावास अधीक्षक चन्द्रावती, मां शारदे छात्रावास प्रभारी सुशीला द्वारा किया जा रहा है।