निःशुल्क उपकरण पाकर खुश हुए दिव्यांग, रतननगर में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलिम्को कंपनी की ओर से हुआ शिविर
चूरू, दि न्यू इंडिया एश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलिम्को मोहाली के सहयोग से रतननगर के समाज कल्याण छात्रावास में निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रतननगर नगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा है कि विशेष योग्यजन एवं दिव्यांग अपने आप को कमजोर नहीं समझें। उन्होंने कहा कि आदमी के इरादे मजबूत हों तो उसके लिए कोई भी काम कठिन नहीं है। मजबूत हौसलों के साथ ही ऊंची उड़ान उड़ी जाती हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मोटराईज्ड वाहन मिलने से उनके अब इधर- उधर के आवागमन में न केवल सुविधा हो जाएगी, बल्कि उनके समय की भी बचत होगी। वहीं इसके माध्यम से वे रोजगार के साधन भी हासिल कर सकतेे है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग अपने अन्दर छिपी क्षमताओं को पहचानें और उसके अनुरूप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। एक सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करते हुए दिव्यांग समाज व देश के निर्माण में महत्वपूर्ण रचनात्मक योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया। एलिम्को कम्पनी के डॉ. अशोक साहु ने बताया कि शिविर में 75 मोटराईज्ड ट्राई साईकल, 7 बेटरी व्हील चेयर, 48 ट्राई साईकल, 2 व्हील चेयर, 1 स्मार्टकैन, श्रवण यंत्र, वैशाखी, छड़ी एवं कृत्रिम अंग सहित करीब 50 लाख की राशि के विभिन्न उपकरण दिव्यांगजनों को वितरित किये गये। इस अवसर पर रतननगर नगरपालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, समाज कल्याण छात्रावास के वार्डन नगेन्द्र सिंह राठौड़, सतीश कुमार एवं कम्पनी व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन अख्तर खान ने किया।