झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नर्सों के सेवाभाव को सलाम करने का दिन – डाॅ. संदीप ढूकिया

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में नर्सिंग डे मनाया गया इस अवसर पर संस्था सचिव डाॅ.संदीप ढूकिया ने बताया कि आज का दिन स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है स्वास्थ्य क्षेत्र एवं चिकित्सा कार्यों में नर्सेज के बेहद महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में विष्व भर में नर्सेज डे मनाया जाता है आज नर्सों के सेवाभाव को सलाम करने का दिन है। इस अवसर पर बी.एसी. नर्सिंग, जीएनएम,आयुर्वेद, पैरामिडकल में कक्षा में अव्वल रहे छात्र/छात्रों को पारितोषिक दिया गया व बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले सभी नर्सिंग ट्यूटर का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ.सुनिता ढूकिया ने बताया कि इस वर्ष नर्सेज डे थीम हमारी नर्सेज हमारा भविष्य है। फ्लोरेंष नाइंिटगल के जीवन से प्रेरणा लें कि उनकी सम्र्पण सेवा भाव के कारण आज सम्पूर्ण विश्व में उनके जन्म दिन को नर्सेज डे के नाम से मनाया जा रहा इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने नवआगुंतक छात्र/छात्राओं को फ्लोरेंष नाइंिटगल प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई इस अवसर डाॅ.प्रियंका लोटासरा, डाॅ.राकेश जानू,राजेश मांडिया, विष्णु किरोडिवाल,जाकिर नकवी, सुमित शर्मा,पूजा सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button