Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में एसीबी ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, दवा वालो का दारू प्रेम भी आया सामने

सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा गिरफ्तार

13000 रु की रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा

झुंझुनू, दवा और दारू शब्द का यूं ही कोई साथ साथ इस्तेमाल नहीं करता। दवाओं से जुड़े यानी चिकित्सा विभाग का यह कर्मचारी दारू का भी बड़ा शौकीन है। झुंझुनू में आज एसीबी की टीम ने जिस सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए धरा है यह रिश्वत के साथ-साथ शराब के भी बड़े शौकीन है शराब भी कोई ऐसी वैसी नहीं इनकी पसंदीदा और मॅहगी होनी चाहिए। जी हां, झुंझुनू में सीकर एसीबी की टीम ने एसीबी के एएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीएमएचओ कार्यालय झुंझुनू में कार्यरत पीसीपीएनडीटी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा को एसीबी की टीम ने ₹13000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वही रिश्वत लेने से पूर्व सत्यापन के दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा ने तीन शराब की बोतलों की भी डिमांड की थी जिसमें से एक शराब की बोतल देते वक्त फूट गई थी और 2 बोतलें कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा ने ले ली थी। परिवादी से यह रिश्वत नया सोनोग्राफी सेंटर रजिस्ट्रेशन करवाने की एवज में मांगी गई थी। अप्रैल माह में परिवादी ने सीकर एसीबी से गुहार लगाई थी जिसमें बताया था कि वह नया सोनोग्राफी सेंटर शुरू करना चाहता है इसकी एवज में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने जाल बिछाया लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर परिवादी को आज और कल आने को लेकर चक्कर कटाते रहा और फिर कल परिवादी को इसने फोन करके बताया कि आज तुम्हारा काम कर दूंगा इसमें 13000 रुपए के साथ 3 विशेष ब्रांड की 3 बोतलें मांग की और कहां की शराब की बोतलें मुझे आज ही दो। शराब की बोतले तो उसने कल ले ली लेकिन एसीबी की टीम ने उसे ₹13000 की रिश्वत राशि लेते हुए धर लिया। वहीं सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है सीएमएचओ कार्यालय एवं इस परिसर में संचालित कार्यालयों के कार्मिकों की भी एसीबी के पास काफी शिकायतें पहुंच रही हैं लेकिन अभी तक यह लोग पकड़ में नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button