चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में सड़क किनारे एक लगभग 12 साल की बच्ची की डेडबॉडी जमीन में दबी मिली। रविवार सुबह आवार कुत्ते मिट्टी खोद कर उसके अंगों को नौंच रहे थे। इसी दौरान पास के ही गांव से एक किसान की नजर कुत्तों को एक इंसान का हाथ नौंचते देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मामला जिले के सरदार शहर कस्बे के खेजड़ा गांव का है।भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया- रविवार सुबह करीब 8 बजे खीड़िया गांव के किसान इमीलाल चांदेल (32) ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के बाहर खेजड़ा गांव से शिमला गांव जाने वाली सड़क किनारे एक लड़की का शव दबा मिला है, जिसे कुत्ते नौंच रहे हैं। सूचना पर वो खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां करीब 12 साल की एक लड़की की डेड बॉडी मिली।गौरव खीड़िया ने बताया कि ये डेडबॉडी करीब 4 दिन पुरानी हो सकती है। हमारी टीम हर एंगल से जांच करने में जुट गई है। आसपास के क्षेत्र में किसी ने इस तरह की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दी है। आस पास के थाने में भी रिपोर्ट दे दी गई है।खेजड़ी गांव में रहने वाले इमीलाल चांदेल ने बताया कि वो आज सुबह करीब 7 बजे खेत जाने के लिए निकले थे। गांव के बाहर सड़क किनारे उन्हें कुछ कुत्ते जमीन को खोद कर मांस निकालकर खाते दिखें। उन्होंने करीब जाकर देखा तो जमीन से एक इंसानी हाथ बाहर दिख रहा था, जिसे कुत्ते नौंच रहे थे। ये देखते ही उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी। इसके बाद भानीपुरा पुलिस को भी सूचना दी गई।