चुरूताजा खबर

लावारिस हालत में मिला नवजात का शव

खेत में जा रहे किसान को सड़क किनारे मिला

सादुलपुर (सुभाष प्रजापत ) खेत में लकड़ियां लेने जा रहे किसान को सड़क के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिला। मामला चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के गांव ददरेवा का है। सादुलपुर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया दिल्ली बीकानेर हाइवे से सटे ददरेवा गांव से 3 किलोमीटर मिठड़ी की ओर जाने वाली सड़क किनारे गुरुवार शाम 6 बजे एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। सूचना पर साढे 6 बजे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोच्र्युरी में रखवाया। इसके बाद बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है।ददरेवा गांव के रहने वाले हासिम पुत्र अमरदीन ने बताया-उसका खेत मिठड़ी जाने वाले रास्ते पर है। वह गुरुवार शाम 6 बजे खेत में लकड़ियां लेने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक नवजात का शव पड़ा हुआ दिखा, इसके बाद मामले के बारे में गांव वालों और पुलिस को बताया। गांव वालों ने आसपास परिजनों को तलाश किया, मगर कोई नहीं मिला।मामले को लेकर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने कहा कि बच्ची के शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लिया। पुलिस मामला दर्ज कर परिजनों की तलाश कर रही है।राजकीय रेफरल अस्पताल प्रभारी हर्षिता राव ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े सात बजे सादुलपुर पुलिस एक नवजात का शव लेकर आई। जिसका पोस्टमॉर्टम किया गया है।

Related Articles

Back to top button