खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया ड्राप-रोबाॅल टूर्नामेंट में जेजेटी बनी चैंपियन

Avertisement

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाडियों को दी बधाईयां

झुंझुनूं, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तहत महाराष्ट्र की संदीप यूनिवर्सिटी, नासिक में सम्पन्न ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्राप-रोबॉल चैंपियनशिप में महिला व पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान के साथ ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है। 13 गोल्ड मेडल के साथ उपलब्धियों की इस स्वर्णिम सफलता में जेजेटीयू ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में चैंपियन बनने का छक्का भी लगा दिया है। यूनिवर्सिटी संस्थापक एवं चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि संदीप यूनिवर्सिटी, नासिक में 17 मई से 20 मई तक आयोजित की गई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्राप-रोबॉल चैंपियनशिप 2023-24 में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं की टीम 13 गोल्ड मेडल के साथ महिला व पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनी है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की यह उपलब्धि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। अब तक यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो, क्रिकेट, ग्रैपलिंग, तीरंदाजी, क्वान की डो व ड्राप-रोबॉल में ऑल इंडिया चैंपियन बनी है। इस तरह के परिणाम देने वाली श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी राजस्थान की पहली व देश की पहली 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।

फोन पर खिलाडियों और यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट देवेन्द्र सिंह ढुल को बधाई देते हुए यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने कहा है कि खेलों में निरन्तर आगे बढ़ रही जेजेटीयू आगामी शैक्षणिक सत्र में भी इसी प्रकार राजस्थान के साथ-साथ देश में नाम कमाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षक एवं खेल संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि उपलब्धियों का यह सफर निरन्तर रफ्तार पकड़े। श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी निदेशक डॉ उमा विशाल टिबड़ेवाला व डॉ अंजू सिंह ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बधाई दी है। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार, डीन एकेडमिक्स डाॅ रामदर्शन फौगाट, सहायक कुलसचिव (अनुसन्धान) कपिल जानु, डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ अनिल कड़वासरा ने भी खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button