Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – निजी बस और ट्रक की भीषण भिड़त को लेकर मिल रही है खबर

Avertisement

हादसे में 11 बस यात्री हुए घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदारशहर के मेगा हाईवे पर ट्रक व निजी बस की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत होने से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों ने बस में सवार घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस के सहयोग से राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। वहीं एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर हाई सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर राजकीय अस्पताल में घायलों का उपचार करवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही बस व सरदारशहर की तरफ से जा रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का उपचार करवाकर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button