चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना इलाके की ओम कॉलोनी में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि बेर भादरा हनुमानगढ़ निवासी दलवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा मोहनलाल (26) अपनी पत्नी सरोज के साथ करीब आठ माह से चूरू की ओम कॉलोनी में किराये के घर में रहता था। बेटे और बहू में आपसी झगड़ा होता रहता था। करीब 15 दिन पहले सरोज ने मारपीट कर मोहनलाल को घर से निकाल दिया था, जिसके बारे में मोहनलाल ने फोन कर बताया था। तब कॉल कर सरोज को समझाने पर कहा कि मुझे मोहनलाल से तलाक चाहिए। अगर वह तलाक नहीं देगा तो मैं किसी भी हद तक जा सकती हूं। इसलिए मोहनलाल को समझा लेना।तीन फरवरी को उसके घर पर एक लेटर आया, जिसके बारे में बेटे को बताया तो मोहनलाल ने कहा कि सरोज मेरे से तलाक और खर्चा लेना चाहती है। वह मेरे साथ रोज झगड़ा और मारपीट करती है। सरोज ने मोहनलाल से पीछा छुड़ाने के चक्कर में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर सरोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार देर शाम शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सरोज ने ही कॉल कर उनको मोहनलाल की मौत की सूचना दी थी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंची। जहां देखा तो शव फर्श पर पड़ा था। उसके गले पर निशान बना हुआ था। पत्नी सरोज से पूछने पर बताया कि मोहनलाल के रात के समय फांसी लगा ली। मगर पुलिस के पहुंचने पर शव फश पर पड़ा था। दूसरी ओर मृतक के गांव से आए लोगों ने बताया कि मोहनलाल और सरोज करीब चार-पांच साल से लिव इन में रहते थे। इनके कोई संतान नहीं है। वहीं, मृतक मोहनलाल भी अपने पिता के इकलौता बेटा है।