कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर द्वारा
झुंझुनू, कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर द्वारा भारत सरकार की गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के अन्तर्गत ग्राम माखर में डेयरी इकाई स्थापना विषय पर तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों को घर पर ही स्वरोजगार शुरू करने हेतु दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस.राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी इकाई की स्थापना हेतु स्थान का चयन, संतुलित खिलायी-पिलायी, वर्षभर हरा चारा उत्पादन, अजोला उत्पादन, संतुलित दाना-बांटा बनाना, दुधारू पशुओं की उन्नत नस्लें, पशु नस्ल सुधार, प्रजनन, पशुशाला का निर्माण, प्राथमिक पशु चिकित्सा, स्वच्छ दूध उत्पादन एवं विपणन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक इस्लामपुर ने पशुओं की मुख्य बीमारियां, टीकाकरण, पशु बीमा, कामधेनु योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने सब्जियों एवं फलों की जानकारी दी। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक नीतू सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में अमित कुमार, मोहम्मद निशार खान, अमीर खान, आशीष शर्मा, सरदारा राम, मुकेश शर्मा सहित 40 प्रवासी कामगारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विमल नागर, एस.आर.एफ. निकरा परियोजना ने किया। अन्त में नीतू सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।