पहाड़ीला सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी के नेतृत्व में
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) निकटवर्ती नोहरा में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज शुक्रवार को हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर में पहाड़ीला सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापकों ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम मील ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करना चाहिए। पहाड़ीला सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाए इस दौरान विद्यालय के अध्यापक कैलाश चंद मीणा, बबीता शर्मा श्रवण कुमार मीणा, पिंकी स्वामी, कैलाश चंद्र डीगवाल, सुमेर सिंह शेखावत, सरवन कुमार मीणा, विद्या, सरोज, पहाड़ीला उप सरपंच प्रतिनिधि फतेह चंद सैनी, एनएसयूआई के तहसील अध्यक्ष समदर सैनी पहाड़ीला आदि मौजूद रहे।