अपराधताजा खबरसीकर

सूदखोरों की धमकियों से परेशान व्यक्ति की मौत

पत्नी बोली 20 लाख चुकाए, सूदखोर फिर भी कर रहे थे परेशान

दांतारामगढ़ ( प्रदीप सैनी ) इलाके में बीते दिनों एक शख्स की मौत हो गई। अब उसकी पत्नी ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ सूदखोरी को लेकर उसे परेशान करने का आरोप लगाया हैं। दांतारामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। दांतारामगढ़ निवासी महिला मेमुना ने कोर्ट इस्तगासे से रिपोर्ट देकर बताया है कि करीब 2 साल पहले उसका पति मोहम्मद फारुख (उम्र 52 वर्ष) आर्थिक तंगी हो जाने के कारण परिवार वालों को बिना बताए घर से चला गया था। मोहम्मद फारुख को उन्होंने पांच महीने पहले ढूंढ लिया था। पति के घर से जाने के बाद 16 फरवरी 2020 को उन्हें एक रजिस्टर मिला जिसमें लिखा था कि बेटे अफाक, मुझे माफ करना मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, मैं ब्याज के दलदल में फंस चुका हूं। मोहम्मद फारूक ने अपने रजिस्टर में प्यारेलाल, राजू, राजेंद्र, विनोद और रितेश के नाम लिखे हुए थे। फारूक ने लिखा था कि 10 रुपए सैकड़ा प्रतिदिन के हिसाब से वह इन लोगों को अब तक करीब 20 से 25 लाख रूपए चुकता कर चुका हैं। मोहम्मद फारुख की पत्नी मेमुना के मुताबिक जब मोहम्मद फारुख मिला तो सूदखोर उसे धमकियां देने लगे जिससे वह बीमार रहने लगा और उसके दिमाग की नस फट गई। मेमुना ने रिपोर्ट में बताया है कि अब पति की मौत के बाद सूदखोर उसे और उसके परिवार को भी धमकी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button