संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान ने बताया
सीकर, अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर तथा संयुक्त निदेशक जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग सीकर के आदेशानुसार ब्लॉक धोद में ई मित्र कियोस्कों को डिकोंय ऑपरेशन किया गया। संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान ने बताया कि धोद क्षेत्र में संचालित 74 ई-मित्र संचालकों को औचक निरीक्षण किया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट व को-ब्रान्डेड बैनर चस्पा नहीं होने के कारण 28 ई मित्र संचालकों को मौके पर ही ऑनलाईन राजधरा एप्लीकेशन के माध्यम से पेनल्टी लगाई गई तथा नोटिस जारी कर शीघ्र ही नवीन रेट लिस्ट व को-ब्रोन्डेड बैनर लगाने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना, पालनहार योजना, श्रम विभाग से प्राप्त आवेदनों को अविलम्ब ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाईन करने के लिए पाबंद किया गया ताकि आम जनता को राहत मिल सकें। विभागीय टीम में विजय सोनी, शिवपाल, संजय व अरविन्द द्वारा ई मित्र संचालकों को पुराने दस्तावेजों (जन आधार, पालनहार योजना, श्रम विभाग अदि) की जांच कर लंबित आवेदनों के आक्षेपों को पूर्ण कर पुनः ऑनलाईन करने के लिए पाबंद किया गया ।