सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने किया रामगढ़ सेठान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
सीकर, चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने सोमवार को फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ़ सेठान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं संस्थान में दवाइयों की उपलब्धता, उनका रखरखाव, वितरण तथा जांच योजना के तहत लैब के उपकरण व जांचों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रोगी भार को देखते हुए सीएचसी में एक और दवा वितरण केंद्र शुरू करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ धीरेन्द्र सक्सैना को दिए। वहीं अस्पताल में सफाई व दवा वितरण की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव व उपचार के लिए की गई व्यवस्थाएं भी देखी। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सक्सैना को विभाग के गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में चयनित होने के लिए गेप एनेलेसिस कर उनको दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल की एक्स-रे मशीन को कंपनी के प्रतिनिधि से ठीक करवाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो सके।