चुरूताजा खबर

डेडिकेटेड कोरोना केयर सेण्टर में जांच, काउंसलिंग व स्क्रिनिंग

32 जनों के सैम्पल भेजे जांच के लिये

सरदारशहर,(दीनदयाल लाटा) गांधी विद्या मन्दिर परिसर में स्थित ख्यातिनाम आयुर्वेद कॉलेज में संचालित बीकानेर सम्भाग के सबसे बड़े डेडिकेटेड कोरोना केयर सेन्टर पर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले संदिग्धों के स्वास्थ्य की जांच व काउंसलिंग की जा कर स्क्रिनिंग की गई। रेडज़ॉन से आने वाले संदिग्धों को भर्ती किया जाकर आज मंगलवार को 32 जनों के सैम्पल लिये जाकर जांच हेतु मेडीकल कॉलेज चूरू भेजे गये। भर्ती संदिग्धजनों को दिनचर्या का पालन करके पौष्टिक व हितकारी आहार द्रव्यों का सेवन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इन्हें रोजाना सर्वज्वर हर चूर्ण के क्वाथ का सेवन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। वरिष्ठ चिकिसाधिकारी डॉ.सी.के.दीक्षित द्वारा प्रभावशाली काउंसलिंग किया जाकर स्वास्थ्य जांच व स्क्रिनिंग किया जाकर रेडज़ॉन वालों को भर्ती किया गया। इस कार्य की टीम मे चिकिसाधिकारी डॉ.सत्यनारायण भाटी, वरिष्ठ कम्पाउण्डर अनुपचन्द मीणा व अर्जुनदास स्वामी ने सेवायें दी। चिकिसाधिकारी डॉ. बसन्त पारीक, एमएन-2 ओमप्रकाश सिंहमार, लैब टेक्नीशियन मनोज पारीक, पवन पारीक की टीम द्वारा 32 जनों के सैम्पल लिए जाकर जांच हेतु मेडिकल कॉलेज चूरू भेजे गये। सोमवार को बाकी 62 जनों के सैम्पल जांच भेजे गये उनमें से 50 की रिपोर्ट नेगे आने पर डिस्चार्ज किया गया, शेष की रिपोर्ट पेंडिंग रही।

Related Articles

Back to top button