रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड संख्या 28के पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व उत्तर-पश्चिमी रेलवे के जनरल मैनेजर शुभम चौधरी सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र में रेल सेवा के विस्तार एवं नई ट्रेनों के संचालन की मांग की है। भार्गव द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि जोधपुर-सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ट्रेन को आईआरटीसी ने ऋषिकेश तक विस्तारित करने के लिए उत्तर-पश्चिमी रेलवे व रेलवे बोर्ड को अपनी स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन आज तक उक्त ट्रेन का ऋषिकेश तक विस्तार नहीं किया गया है। वहीं गांधी धाम अमृतसर के बीच नई ट्रेन चलाने, चेन्नई-अहमदाबाद का हिंसार तक, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन का गांधीधाम तथा भगत की कोठी-कामाख्या का विस्तार करने की भी आईआरटीटीसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी क्रियांविति आज तक नहीं हो पाई और क्षेत्र की जनता को इन स्टेशनों का सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है। भार्गव ने पत्र में गोरखपुर से जोधपुर, हनुमान से बैंगलोर, हिंसार से रामेश्वरम, हनुमानगढ़ से हैदराबाद सहित कई नई ट्रेनों को वाया रतनगढ़ संचालित करने की मांग की है।