मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा सैनी समाज के लोगों ने ज्ञापन
उदयपुरवाटी, कैलाश बबेरवाल ] उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सैनी समाज के लोगों ने कहा है कि महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने की मांग की है। मंगलवार को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी सुशील सैनी ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के सुशील सैनी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर समाज के लोग पिछले कई दिनों से सरकार से मांग कर रहे है। लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई संज्ञान नही लिया गया। समाज के लोगो में काफी रोष है। सरकार के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नही कि जाती है तो समाज को मजबूरन आंदोलन की राह पर जाना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण राम सैनी, एडवोकेट मोनू मिटांवा, मुंशी तसिड, मोहित सैनी, संजय इन्दौरिया सहित मौजूद थे।