झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कब-बुलबुल प्रतियोगिता में ज्योति विद्यापीठ के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

झुंझुनू, मंडल प्रशिक्षणकेंद्र बीकानेर में 25 से 27 मार्च 2023 तक आयोजित पंचम शांति भंडारी संभाग मंडल स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे लोकनृत्य, विचित्र वेशभूषा, जंगल नृत्य, टोटल पोल , विशाल गर्जना जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के कब हरमन सिंह, मानव सैनी, मानव खंडेलवाल, यश जांगिड़, आरिज खान एवं मयंक तथा बुलबुल का देशभक्ति गीत, विचित्र वेशभूषा, लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाविका, मान्यता, लक्की, भाविका मीणा, एवं दिव्या का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें स्काउट प्रभारी बंसीलाल व फ्लॉक लीडर सुनीता के नेतृत्व में बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा, संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा बालकों का शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास होता है, प्रधानाचार्य किरण सैनी सहित समस्त स्टाफ ने कब-बुलबुल को अपने जीवन में इसी लक्ष्य के साथ सफलता अर्जित करने की बधाई दी। सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कलावत ने समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर प्राध्यापक संजय बागड़ी, मुकेश काला, अनुराग स्वामी ,पंकज डांगी ,विकास चौधरी ,विनोद सैनी, नरेंद्र महला, शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा, विजयश्री, पुनम गुर्जर, सरोज भास्कर, गौरी पालीवाल ,पार्वती, हेमलता ,कविता ,जयप्रकाश, अल्का सोनी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button